ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी के माध्यम कुल 295 आपराधिक घटनाओं का अनावरण किया गया:डीजीपी विजय कुमार
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। मुख्यमंत्री ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराध होनें पर उसके शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे
सीएम के निर्देश के अनुसार अपराध एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण महिला सुरक्षा अपराधो का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण अनावरण किया जा रहा है
दिनांक 10.07.2023 से प्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान संचालित किया जा रहा है
ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत महत्वपूर्ण चौराहा तिराहा, पार्क, होटल/गेस्ट-हाउस/ढाबा, स्कूल/कॉलेज, फैक्ट्री/सर्राफा दूकान/व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक/ग्राहक सेवा केन्द्र, पेट्रोल पम्प, मोबाइल टॉवर, शराब की दूकानों पर नागरिकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में एल.ई.डी. स्क्रीन वीडियो वॉल पर की जा रही है
अभियान की मॉनीटरिंग के लिए तकनीकि सेवाएं मुख्यालय द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है
अभियान की प्रतिदिन समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज द्वारा एवं अभियान का प्रतिदिन पर्यवेक्षण स्वयं पुलिस महानिदेशक कर रहे है
10 जुलाई 2023 के पूर्व पूरे प्रदेश में 73,519 स्थानों पर लगे 93,878 सीसीटीवी कैमरों को Road Side Focus कराया गया
इसमें गोरखपुर जोन के कैमरों की संख्या 46,478 है
10 जुलाई से 24 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 1,15,846 स्थानों पर 2,42,505 नये सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया
ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत 1,89,365 स्थानों पर 3,36,383 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा चुका है
ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विगत दिनों में कुल *295 घटनाओ* का अनावरण किया गया है जिनमे हत्या की-17, डकैती/लूट की-52, अपहरण की-12, बलात्कार/छेड़खानी की-8, नकबजनी/चोरी की-171 एवं अन्य अपराध की 35 घटनाएं शामिल है ।