देहरादून पुलिस का बड़ा खुलासा,2 करोड़ 60 लाख की नगदी के साथ 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये

देहरादून पुलिस का बड़ा खुलासा,2 करोड़ 60 लाख की नगदी के साथ 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखण्ड–देहरादून। रायपुर पुलिस ने करोड़ों की चोरी का खुलासा करते हुए 2 करोड़ 60 लाख के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र का है जहां पर वादिनी मीनू गोयल के द्वारा रात्रि में अपने घर से केश और ज्वेलरी चोरी होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र रायपुर थाने में दिया था। इसके चलते मुकदमा दर्ज कर गहनता से मामले की जांच की गई जिसमें 4 टीम गठित की गई थी।

पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज देखी और कई माध्यम से जानकारी इकट्ठा की गई। पुलिस टीम द्वारा पूरी तरह से गहनता से पूछताछ की गई तो पीड़िता द्वारा स्पष्ट रूप से चोरी की धनराशि नहीं बताई गई पीड़िता को विश्वास में लेने के बाद उसके द्वारा बताया गया कि वह अपनी माता के साथ सरस्वती विहार दिल्ली में रहती थी जहां से वो सुकून की जिंदगी जीने के लिए डेढ़ महीने देहरादून आयी थी इसके लिए उसने अपनी माता और अपने भाई की सारी संपत्ति को बेच दिया जिसकी धनराशि उसने प्राप्त कर वो देहरादून आ गई थी जहां आकर अपने जानने वालों के माध्यम से जमीन खरीदने के लिए प्रॉपर्टी ब्रोकर सनी से मिली जिसमें पीड़िता को राजपुर में जमीन दिखाई और जिस मकान में रह रही है वह मकान भी सन्नी के द्वारा दिलवाया गया था ।जिसके चलते घर में सभी रकम सन्नी ने देख ली थी।
एक दिन महिला अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में गयी और जैसे ही वो महिला घर पहुंची तो देखा कि घर में 3 बड़े साइज के ट्रॉली बैग में रखे लगभग ₹2 करोड़ 60 लाख व कमरों में लगाया गया सीसीटीवी फुटेज डीवीआर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है पुलिस टीम के माध्यम से आसपास 10 किलोमीटर के एरिया में लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए गए जिसमें रात्रि के 8:30 बजे के बाद एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आई और 15 मिनट बाद जाती दिखाई दी पीड़िता के द्वारा जानने वाले सभी रिश्तेदार व परिचितों से पूछताछ भी की गई जिसके बाद में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगा कि स्विफ्ट डिजायर कार सन्नी की ही है। जिसके बाद पुलिस ने सनी पुत्र लेखपाल रोहटा कंकरखेड़ा मेरठ को गिरफ्तार किया। मामले में वांछित अन्य अपराधियों की भी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसपी अपराध मिथिलेश कुमार,एसपी सिटी सरिता डोबाल,सीओ अभिनव चौधरी, एसओ रायपुर कुंदन राम,एसएसआई नवीन जोशी,उप निरीक्षक राजेश असवाल,रमन बिष्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: