शेरकोट में गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में फंसा, देखने के लिए कई गांवों के लोग पहुंचे

शेरकोट में गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में फंसा, देखने के लिए कई गांवों के लोग पहुंचे

हुजैफा फरीदी न्यूज़ इण्डिया टुडे
शेरकोट। वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। लगाए गए पिंजरे में जैसे ही गुलदार फंसा, कई गांवों के लोग इसे देखने के लिए मौके पर आ गए। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इलाके से गुलदार को पकड़ा है।
शेरकोट में पिछले 10 दिनों से युद्ध स्तर पर गुलदार को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। गौरतलब हो कि जिले में गुलदार के आतंक से ग्रामीण बुरी तरह डरे-सहमे थे। 8 महीने में 13 लोगों की जान गुलदार के हमले से जा चुकी है। इसके बाद शेरकोट में वन विभाग की टीम ने 4 हाथियों के साथ गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव कंदला शाहकोट में रविवार को शिकार की तलाश में आया गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले गांव मे गुलदार देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत मे पिंजरा लगाकर उसमे कुत्ते को बैठा दिया था। इसका शिकार करने के रात में किसी समय खुंखार गुलदार पिंजरे मे घुस गया और कैद हो गया। रविवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल खेतो पर गए, तो देखा की गुलदार पिंजरे के अंदर से दहाड़ रहा है। गुलदार की दहाड़ सुनकर ग्रामीणों के पसीने छुट गए। इसके बाद पिंजरे मे गुलदार कैद होने की खबर गांव मे आग की तरह फेल गई। गुलदार को देखने के लिए कई गांवों के लोग मौके पर जा पहुंचे। मौके पर पहुंची आमानगढ़ रेंजर खुशबू उपाध्याय ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 4 वर्ष लग रही है जो की पिंजरे मे मुंह मार-मारकर घायल हो गया है। गुलदार नर है या मादा ये अभी पता नहीं चला है। उधर गांव वालों का कहना है की गांव मे करीब 1 दर्जन से अधिक गुलदार हैं, जिनके साथ छोटे बच्चे भी देखे जाते हैं। फिलहाल गुलदार पकड़ा जाने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: