बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा ट्रैक्टर रैली हुई संपन्न: बुलडोजर को रैली से किया बाहर
मुजफ्फरनगर । अगस्त प्रात समाचार के अनुसार आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में तिरंगा ट्रैक्टर रैली का ऐतिहासिक आयोजन मुजफ्फरनगर में किया गया इस दौरान हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ मुजफ्फरनगर में आकर तिरंगा ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाया गया था एवं राष्ट्रपति के किसानों द्वारा गाए जा रहे थे ट्रैक्टर तिरंगा रैली बहुत ही ऐतिहासिक रही मिली जानकारी के अनुसार
जनपद मुज़फ्फरनगर में अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए लोग कोई ना कोई नायाब तरीका ढूंढ ही लेते हैं।
यौमे आजादी से चार दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया कि किसानों की लंबित मांगों पर अविलंब गौर न किया गया तो यह रैली किसी दिन आंदोलन का रूप भी ले सकती है। रैली में जहां हजारों ट्रैक्टर शामिल हुए,वहीं बड़ी संख्या में किसान भी रैली में शामिल हुए।ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फैला रहा था तो देशभक्ति के तराने भी गूंज रहे थे।वहीं बीच-बीच में किसान अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाली गई ऐतिहासिक तिरंगा ट्रैक्टर रैली में कुछ किसान बुलडोजर लेकर आए परंतु चौधरी राकेश टिकैत ने बुलडोजर को तिरंगा ट्रैक्टर रैली से बाहर करा दिया कुल मिलाकर तिरंगा ट्रैक्टर रैली ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुई कानून व्यवस्था भी बनी रहे एवं कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है