💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 250 मरीजो का परीक्षण कर 3 दिन की दवाइयां दी नि:शुल्क
डॉ आदित्य अग्रवाल से समाज सेवा की प्रेरणा लेने का किया आह्वान
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। सरकड़ा निवासियों के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर महाराणा प्रताप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरकड़ा धामपुर मे लगाया गया। शिविर का उद्घाटन दिनेश सैनी जिला उपाध्यक्ष भाजपा व दयाशंकर राणा घनश्याम सैनी हेमंत चौहान बृजेश सैनी द्वारा किया गया।शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल व डॉ अनिल दास फिजीशियन द्वारा 250 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की नि:शुल्क दवाइयां वितरण की इसके साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में SAY NO TO PLASTIC के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में विपुल डॉ साहिल अखिलेश शर्मा पंकज संकेत अग्रवाल सतीश वर्मा सुनील आदि का योगदान सराहनीय रहा। वही लगातार लगाए जा रहे लोगो की सेवा के लिये शिविर की लोगो सराहना करते हुए डॉ आदित्य अग्रवाल की तरह समाज सेवा करने पर जोर दिया।