आइटीबीपी और एलबीएस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का लिया संकल्प

आइटीबीपी और एलबीएस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का लिया संकल्प

रिपोर्टर मजाहिर खान
लालकुआं। आईटीबीपी के हिमवीरों, वन विभाग एवं ग्रामीणों द्वारा छकाता रेंज मे एवं लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में हरेला पर्व पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरेला पर्व की पूर्व बेला पर आइटीबीपी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि वन संरक्षक पश्चिमी व्रत दीप चंद्र आर्य द्वारा पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल, ममता चाद, आइटीबीपी के कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, डॉ मुकेश बेलवाल, आइटीबीपी के जनसंपर्क अधिकारी जयकिशन बंसल सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं दोनों विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
इधर लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में रोवर रेंजर्स इकाई, ईको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक हरेला सप्ताह का शुभारंभ वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान के साथ किया गया। महाविद्यालय में फलदार, छायादार, फूल और औषधीय पौधों बेला, गुलाब, एलोवेरा, स्पाइडर, पपीता, गुड़हल, नीम, गैंदा आदि पौधों का रोपण प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल, रोवर रेंजर्स यूनिट लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, ईको क्लब संयोजक डॉ. भारत सिंह डोबाल, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता भट्ट, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार जोशी, रोवर यूनिट लीडर डॉ. हेम चन्द्र, प्रधान सहायक हरीश चन्द्र जोशी, प्रेमा भट्ट, जयपाल, राकेश, पवन कुमार आर्या, खजान चंद्र, गीता जोशी, कार्तिक रजवार, गौरव मेहरा आदि प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं, रोवर रेंजर्स, ईको क्लब के सदस्यों, एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा किया गया।
फोटो परिचय- आइटीबीपी द्वारा आयोजित विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण करते वन संरक्षक पश्चिमी व्रत एवं तमाम अधिकारी एवं ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: