जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुरैनी में टाटा मैजिक में सवार चार लोगों की पानी के बहाव के कारण हुई मृत्यु के घटना स्थल का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुरैनी में टाटा मैजिक में सवार चार लोगों की पानी के बहाव के कारण हुई मृत्यु के घटना स्थल का किया गया निरीक्षण

 

 मृतकों के घर जाकर उनके परिवार को दिया दिलासा, एसडीएम नगीना को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

शमीम अहमद न्यूज़ इण्डिया टुडे

नगीना। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा भारी वर्षा के कारण नगीना-कोटद्वार रोड स्थित सुखरो नदी के क्षतिग्रस्त पुल का भी किया गया निरीक्षण, सम्भावित दुर्घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत पुल पर आवागमन बंद करने तथा पुल के क्षतिग्रस्त स्थान की समुचित मरम्मत कराने के लोनिवि के अधिकारी को दिए निर्देश*

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज पूर्वाहन में तहसील नगीना क्षेत्रांतर्गत पुरैनी के पास हुए टाटा मैजिक में सवार चार लोगों, जिनमें दो महिलाए एवं दो बच्चे शामिल थे, की पानी के बहाव के कारण हुई मृत्यु के घटना स्थल का निरीक्षण किया और वहां सड़क पर पानी का तेज बहाव पाए जाने पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि इस स्थान सहित जिले में जिन सड़कों पर पानी का तेज बहाव पाया जाता है, तत्काल उस मार्ग को यातायात के लिए बन्द वहां दोनों ओर वैरिकेटिंग किया जाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को सम्भावित दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर उन्होंने मृतकों के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को संात्वना देते हुए प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि नगीना के मोहल्ला कलालान निवासी अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी (27), दो बेटियां उमेदा (3.5 वर्ष), आयशा (1.5 वर्ष) और बहन शानवी (15) पुत्री अब्दुल जब्बार के साथ दवा लेने के लिए पुरैनी आएं और दवा लेकर अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार कोटरा कस्बे से होते हुए करीब रात्रि 10 बजे पुरैनी से निकलने के समय पाव धोई नदी के पास अत्यधिक जलजमाव के कारण सड़क दिखाई नहीं देने पर वह टाटा मैजिक समेत नदी में गिर गये। इसमें अनवर की पत्नी रूबी और बहन शानवी, उमेदा और आयशा की डूबने के कारण मौत हो गई जबकि अनवर खुद तैरकर बाहर आ गया। घटना स्थल पर सड़क पर पानी का तेज बहाव पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं सीओ पुलिस को निर्देश दिए कि तत्काल सड़क के दोनों ओर बांस लगाकर सड़क को आवागमन के लिए रोक दिया जाए ताकि आमजन को दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके।
घटना स्थल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी श्री मिश्रा नगीना के मोहल्ला कलालान निवासी अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार के घर गए और अनवर एवं उसके परिवार वालों को दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें संात्वना दी। मौके पर मौजूद परिवार एवं गणमान्य लोगों ने बताया कि अनवर बहुत गरीब है और सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरणपोषण करता, जो आर्थिक सहायता का पात्र है। उन्होंने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी एवं सीओ पुलिस को निर्देश दिए कि पीड़ित की यथासंभव सहायता करना सुनिश्चित करें।
तदुपरांत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा नगीना-कोटद्वार रोड स्थित सुखरो नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पुल के दोनों ओर वेरिकेटिंक लगा कर पुल को आवागमन के लिए बन्द कर दें ताकि सम्भावित दुर्घटना से आमजन को सुरिक्षत रखा जा सके। इसी के साथ उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुल के स्थान और क्षति से प्रभावित क्षेत्र को तोड़ कर उसकी समुचित मरम्मत के लिए यथाशीघ्र कार्ययोजना बनाएं और उसको जल्द से जल्द ठीक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: