गारवपुर हनुमान धाम से यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की दो बसें हुई रवाना
बाबा के दरबार में जाने से सब दुख दर्द दूर होते : डॉ. ए के दक्ष
न्यूज़ इण्डिया टुडे रिपोर्टर
नहटौर। थाना क्षेत्र के गांव गारवपुर हनुमान धाम नहटौर से दो बसें मेहंदीपुर श्री बालाजी, श्री खाटू श्याम, वृंदावन के लिए रवाना हुई। प्राप्त समाचार के अनुसार गांव गारवपुर में नहर के पास हनुमान धाम से श्री बालाजी धाम मेहंदीपुर, श्री खाटू श्याम और वृंदावन के लिए दो बसें श्रद्धालुओं की भर कर गई । श्री बालाजी धाम के लिए श्रद्धालुओं की दोनों बसो को समाजसेवी एवं राष्ट्रीय प्रजापति महासभा बिजनौर के जिलाध्यक्ष एवं दक्ष हॉस्पिटल नहटौर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ए.के. दक्ष व उनकी धर्मपत्नी डॉ . मनीषा दक्ष ने श्रीबालाजी की झंडी दिखाकर बसों को यात्रा के लिए रवाना किया। दोनों बसों की यात्रा गारवपुर हनुमान धाम के पुजारी जय प्रकाश गिरी जी महाराज के नेतृत्व में यात्रा में श्रद्धालु पंडित वीरेंद्र , सोनू शेखावत, जोगेंद्र चौहान, सोमपाल चौधरी, अक्षत प्रजापति, हिमांशु प्रजापति, लाला इंचार्ज, जीवाराम प्रजापति आदि सैकड़ों श्रद्धालु श्री बाबा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने श्री बालाजी महाराज, श्री खाटूश्यामजी और वृंदावन में श्री राधे श्री कृष्ण भगवान जी के चरणों में पहुंचेंगे ।