पीपीजीसीएल के चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुआ से क्षेत्र में फैल रही है तरह-तरह की बीमारियां
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
प्रयागराज शंकरगढ़ के आबादी क्षेत्र में बनी पीपीजीसीएल प्लांट के प्रदूषण से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग भी बीमारी का शिकार हो रहे है।दो थाना क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित हो रही पीपीजीसीएल फैक्ट्री के प्रदूषण से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी गंभीर बीमारियों के चपेट हो रहे हैं। पीपीजीसीएल प्लांट के आसपास के ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली है कि पीपीजीसीएल प्लांट के जहरीले धुएं से लोगों की छतों पर काली चादर बिछ जाती है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में महामारी जैसी नई नई बीमारी फैल रही है। सूत्रों की मानें तो पीपीजीसीएल प्लांट के मैनेजर ने फैक्ट्री से निकली हुई राख को भी फैक्ट्री के अंदर ही कई ओर डलवाया दिया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही कहें या मिली भगत। दिन और रात फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुंए से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आसपास के ग्रामीणों की माने तो कार्रवाई करने के लिए प्रदूषण विभाग को सूचना दी जाएगी। देखना यह है कि प्रदूषण विभाग क्या कार्रवाई करेगा या फिर ऐसे ही यह सब कुछ चलता रहेगा