ट्रेन की चपेट में आने से 57 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत, जीआरपी पुलिस पहुंची मौके पर

ट्रेन की चपेट में आने से 57 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत, जीआरपी पुलिस पहुंची मौके पर

न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो

लक्सर/ जहां लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक 57 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला के कई टुकड़े हो जाए। सूचना मिलते ही लक्सर जीआरपी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और क्षत विक्षत शव को कब्जे में लिया। हालांकि अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है जबकि उसके बैग से एक बदायूं के सरकारी अस्पताल का एक पर्चा पुलिस को मिला है जिसमें इकबाल बेग लिखा हुआ है। पुलिस ने बरामद हुए क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी राजेंद्र नाथ मदीरत्ता ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक महिला बैठी थी। अचानक महिला उठी और प्लेटफार्म से नीचे उतर कर रेलवे ट्रैक पार करने जा रही थी। जैसे ही महिला प्लेटफार्म से नीचे उतरी तभी सामने से दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से महिला के कई टुकड़े हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर लगते ही महिला के कई टुकड़े हो गए। उन्होंने बताया कि जब महिला प्लेट फॉर्म से नीचे उतरी तब आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाकर उसे सतर्क करने का प्रयास किया लेकिन सामने से गुजर रही मालगाड़ी की आवाज में उसे कुछ सुनाई नहीं दिया। जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक आई वह कुछ समझ ना सकी और ट्रेन की टक्कर लगते ही उसके कोई टुकड़े हो गए। वही लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है। आसपास मौजूद लोगों से मृतक महिला के शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई फिलहाल बरामद शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। आसपास थानों की पुलिस से मदद ली जा रही है और मृतक महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: