हाकी प्रतियोगिता में स्वर्ण-रजत पदक प्राप्त करने वाले जिला बिजनौर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
शमीम अहमद
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज अपने कैम्प कार्यालय में जिले की तीन खिलाडियों को किया सम्मानित, जिसमें राष्ट्रीय जूनियर नेशनल हाकी प्रतियोगिता में पकंज सैनी पुत्र श्री अमर सिंह मौ० निवासी काजीपाड़ा जिला बिजनौर ने उत्तर प्रदेश हाकी टीम की तरफ से खेलकर स्वर्णपदक जीता। प्रतियोगिता 18 मई 2023 से 28 मई 2023 तक उड़ीसा के राउलकेला में आयोजित हुई। इसी क्रम में विक्रान्त सिंह पुत्र श्री राजपाल सिंह कुटीया कालोनी बिजनौर द्वारा लगातार राष्ट्रीय सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता में स्वर्णपदक राष्ट्रीय जूनियर हाकी प्रतियोगिता रजत पदक खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में वर्ष 2020 से लगतार स्वर्ण पदक जीतने की उपल्ब्धि पर जिलाधिकारी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सम्मानित किया। विक्रान्त सिंह की इन उपलबधियों पर खेलो इण्डिया योजना के अर्न्तगत 10 हजार रुपये प्रति माह की स्कोलरशिप तथा उत्तर प्रदेश सरकार की एकलव्य क्रीड़ा कोष योजना के अन्तर्गत 50 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त देश में खेलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वर्ष-2022 से ओ०एन०जी०सी० द्वारा 15 हाजार रूपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।
कु0 राखी पुत्री श्री जगदीश मौ० जाटान बिजनौर ने 66 वी स्कूल नेशनल (अण्डर 19) हाकी प्रतियोगिता दिनाँक 8 जून 2023 से 12 जून 2023 तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग कर जिला बिजनौर का नाम रोशन किया।
जिलाधिकारी ने तीनों खिलाड़ियों की उपलब्धी पर उपरोन्त खिलाड़ियों व उनकी कोच श्रीमति चित्रा चौहान को भी सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह मौजूद थे।