
बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया, 10 मोटरसाइकिल बरामद
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
लक्सर/ लक्सर के खानपुर थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अभिषेक बंटी और नीरज है। तीनों ही आरोपी हरिद्वार के रावली महदूद गांव में किराए के मकान में रहते हैं और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पोलिचे द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। खास बात यह है कि बरामद की गई सभी मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की स्प्लेंडर मॉडल है। आरोपियों ने हरिद्वार जिले से ही सभी मोटर साईकिलो को चुराई है। आपको बता दें कि खानपुर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका तो तीनों युवक पुलिस को देखकर सकपका गए। सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह एक बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। हरिद्वार जिले में अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने का काम करते हैं। आरोपियों के कब्जे से जो 10 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की उनमें से छह मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे हरिद्वार के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। लक्सर के सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी सिडकुल के रावली महदूद गांव में किराए पर रहते हैं और अलग-अलग इलाकों में घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो केवल हीरो कंपनी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को ही निशाना बनाते हैं क्योंकि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का लॉक आसानी से खुल जाता है और इन्हें मोटरसाइकिल चोरी करने में आसानी होती है। आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई 10 में से 6 मोटरसाइकिलो की पहचान हो गई है। बाकी मोटरसाइकिल के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद तीनों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।