
जन्म से सभी मनुष्यों का अधिकार बराबर,मौलना अनवारुल हक़
समाज हित में बेहतर कार्य करने पर मौलाना अनवारुल हक को लखनऊ में भारत गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
नजिबाबाद, बिजनौर। विश्व मानवाधिकार परिषद राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह का उत्तर प्रदेश एकेडमी लखनऊ में आयोजन किया गया जिसमें मौलाना अनवारुल हक को देश भर में सामाजिक कार्य करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एमआर अंसारी, पूर्व पुलिस महानिदेशक व संरक्षक विश्व मानवधिकार परिषद एम डब्लू अंसारी पूर्व कैबिनेट मंत्री चेयरमैन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग जफर अली नक्वी राज्यमंत्री उप्र श्री दानिश आजाद अंसारी राष्ट्रीय संयोजक परसुन गोस्वामी, राम अकबाल बहादुर सिंह,बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के वाइस चेयरमैन एडवोकेट प्रशांत सिंह अटल बॉलीवुड एक्टर श्री अनिल रस्तोगी अभिनेत्री फरहाना फातमा ने भारत गौरव सम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, चेयरमैन राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड मौलाना अनवारुल हक़ ने कहा कि जन्म से ही सभी मनुष्यों का अधिकार बराबर है और सभी को अधिकारों के मामले में जन्मजात से समानता प्राप्त है प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार के अधिकार और स्वतंत्रता दी गई है नस्ल रंग लिंग भाषा धर्म राष्ट्रीयता सामाजिक उत्पत्ति संपत्ति जन्म आदि जैसी बातों पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता
उन्होंने मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि हमने देशभर में हजारों गरीब परिवारों की मदद की, बेसहारा बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की, तथा मासूम बच्चों को मजदूरी से छुटकारा दिलाया , देश की अलग-अलग जेलों में हजारों निर्दोष कैदियों को जरूरत का सामान वितरित किया, जो निर्दोष जेलों में बंद है जांच के बाद हजारों लोगों के मुकदमे लड़ने का कार्य किया जा रहा है
अलग-अलग प्रदेशों में निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क कानूनी सहायता केंद्र, निशुल्क चिकित्सा कैंप, निशुल्क शिक्षा पर काम किया जा रहा है,
विश्व मानवाधिकार परिवार अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहा है कि हर पीड़ित इंसान को इंसाफ और उसका अधिकार मिले
मौलाना अनवारुल हक ने अपने जनपद वासियों और अपने कार्यकर्ताओं का आभार जता अपना पुरस्कार गरीबों के नाम किया