सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में आयोजित हुआ 10 दिवसीय आचार्य दक्षता वर्ग 

सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में आयोजित हुआ 10 दिवसीय आचार्य दक्षता वर्ग

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे

धामपुर। सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में प्रांतीय आचार्य दक्षता वर्ग आयोजित किया गया, जिसमें 62 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। दक्षता वर्ग के नवें दिन वंदना सत्र में आज मुख्य वक्ता श्री शिवकुमार शर्मा प्रदेश संरक्षक शिशु शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश रहे । विशिष्ट अतिथि फूल सिंह ,धर्मपाल सिंह, मदन पाल सिंह ,रविंद्र सिंह, रामू कुमार मनोज कुमार शर्मा ,प्रवीण कुमार आदि रहे। वंदना सत्र में वर्ग अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह ,धर्मपाल सिंह व डॉक्टर फूल सिंह द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन किया गया । तत्पश्चात वंदना सत्र के मुख्य वक्ता श्री शिवकुमार शर्मा द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल खिलौने से प्रशिक्षण के भैया बहनों को खेल खिलाए तथा उनसे होने वाले शारीरिक, मानसिक व शैक्षिक विकास के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को समझाया । उनके खेलों के महत्व को चार आयाम बताए। प्रसांगिक ,कौशल आत्मक और विज्ञानात्मक। नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए मुख्य वक्ता ने बताया कि आज छोटे भैया बहनों को पुस्तकों से अधिक एक्टिविटी बेस्ड शिक्षण कराना चाहिए ताकि शिशु अपने मन में शिक्षा को भार ना माने । वह खेल खेल में सीखें और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कुछ एक्टिविटीज कराई ,जिन्हें क्रम से हिंदी, गणित ,विज्ञान ,अंग्रेजी, संस्कृत से जोड़कर बताया कि एक ही खेल से हम अनेक विषयों का प्रशिक्षण दे सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: