रोडवेज स्टेशन आलमबाग डिपो इंचार्ज ज्योति अवस्थी ने जब घूसखोर का किया खुलासा तो उन्हें ही कर दिया गया निलंबित

रोडवेज स्टेशन आलमबाग डिपो इंचार्ज ज्योति अवस्थी ने जब घूसखोर का किया खुलासा तो उन्हें ही कर दिया गया निलंबित

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

लखनऊ। प्राप्त समाचार के अनुसार रोडवेज बस स्टेशन आलमबाग की डिपो इंचार्ज ज्योति अवस्थी अत्यंत ही ईमानदार और परिश्रमी अधिकारी हैं उन्होंने जब कार्यभार ग्रहण करते ही कुछ बेईमान अधिकारियों के कारनामों से पर्दा उठा कर घूसखोर अधिकारी के विरुद्ध लिखा पड़ी की तो घूसखोर अधिकारी का तो कुछ नहीं बिगड़ा परंतु आपसी दुश्मनी निकालने के लिए उल्टे ज्योति अवस्थी को भी गैर कानूनी ढंग से गैर नियम ढंग से यह कहकर निलंबित कर दिया गया कि ज्योति अवस्थी उपस्थित नहीं मिली जबकि ज्योति अवस्थी अपने कार्यालय में ही उपस्थित थी और कार्य कर रही थी परंतु उनकी उपस्थिति के सभी मामले समाप्त कर दिए गए मिटा दिए गए परंतु ज्योति अवस्थी का कोई भी तर्क नहीं सुना गया और उसे नजरअंदाज किया गया एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से उनको गैरकानूनी ढंग से निलंबित कर दिया गया वास्तविकता तो यह है कि ज्योति अवस्थी बहुत ही मेहनत से पारदर्शिता से पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं और घूसखोर लोगों के विरुद्ध अभियान भी चला रही है इसी से चलकर परिवहन निगम के अधिकारियों ने भारी षड्यंत्र करते हुए महिला जे एस आई अधिकारी ज्योति अवस्थी को गैर कानूनी ढंग से निलंबित करा दिया हालांकि निलंबन झूठ के ऊपर आधारित है वह तो समाप्त हो ही जाएगा परंतु जो अधिकारी इस षड्यंत्र में शामिल हैं उनके विरुद्ध की दंडात्मक कार्यवाही होना बहुत ही जरूरी है यह मामला उच्च स्तर तक पहुंच गया है और जांच की जा रही है कई लोगों ने तो उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय परिवहन मंत्री जी से मांग की है कि महिला जेएसआई ज्योति अवस्थी का उत्पीड़न करने में शामिल षड्यंत्रकारी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए एवं महिला जे एस आई ज्योति अवस्थी को न्याय दिया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: