
ममता रानी : बिजनौर समूह की महिला होगी विश्व मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम की मंडल “ब्रांड एंबेसडर”
रिपोर्ट,न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर जनपद बिजनौर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में महिला समुह के माध्यम से मासिक धर्म पर शर्म और संकोच नही वरन जागरूकता की जरूर का व्यापक संदेश देते हुए उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद के गाँव अतापुर से श्रीमती ममता रानी, महिला सी एल ऍफ़ लेखाकार हल्दौर विश्व मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम की मंडल “ब्रांड एंबेसडर” होंगी |
डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम ज्ञान सिंह बताया की आज ही मंडल कमिश्नर कार्यालय से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुईं की जनपद बिजनौर से श्रीमती ममता रानी, महिला सी एल ऍफ़ लेखाकार हल्दौर को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम की मंडल “ब्रांड एंबेसडर” बनाया गया है | इस प्रकार के प्रोत्साहन से जनपद के समूह की महिलाएं अपने आप को गौरवान्वित एवं आम महिला के लिए एक प्रकार की सीख है | साथ ही इस प्रोत्साहन से जनपद का नाम मण्डल ही नहीं वरन राज्य स्तर पर रोशन हुआ है |