थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें शालीनता से सुनी जायेगी,हमवीर सिंह

थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें शालीनता से सुनी जायेगी,हमवीर सिंह

रिपोर्ट, रूपक राघव

अफजलगढ़़। नवागत थानाध्यक्ष अफजलगढ़़ हम्बीर सिंह जादौन ने शनिवार को कोतवाली प्रागंण में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार दिखेगा। थाने पर आने वाले हर एक फरियादियों की शिकायतें शालीनता से सुनी जायेगी और गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखना और अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना प्रार्थमिकता होगी पीड़ितों को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश रहेगी और अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा उनकी जगह जेल में होगी साथ ही उन्होंने दलालों को भी थाना से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए आम जनता का सहयोग जरूरी बताते हुए कहा कि उनका मकसद क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम कर कानून व्यवस्था बेहतर बनाना है। इसके अलावा उन्होंने मनचलों को भी घर में रहने की सलाह देते हुए कहा कि छेड़छाड़ की घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी इसकी लिए एक टीम गठित किये जाने की बात कही है। वही शराबियों को भी उत्पाद मचाने पर सबक सिखाने की बात कही है। और कच्ची शराब किसी भी कीमत पर क्षेत्र में नहीं बिकने दी जाएगी यदि कोई भी कच्ची शराब बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही है इसके अलावा उन्होंने दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाओं को देखते हुए थ्री राईडिंग वह तेजगति से दोपहिया वाहन ना चलाने के साथ यातायात के नियमों का पालन कर हेलमेट पहनने की सलाह और पीड़ित की मदद के लिए हमेशा पुलिस तैयार है। कोई भी क्षेत्र में किसी तरह का भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दे। और अगर कोई भी पुलिसकर्मी जनता के साथ गलत व्यवहार करता है तो तत्काल थानाध्यक्ष अफजलगढ़़ के सीयूजी नंबर 9454403125 पर सूचना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: