
प्यार के जाल में फंसा कर ले गया था पुष्पेंदर और बेरहमी से जला कर मार डाला
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की काजुल (22) से सागर जिले का पुष्पेंद्र दागी प्यार के जाल में फंसाया और उसे घर से भगा ले गया, जब लड़की ने शादी की बात की तो प्रेमी ने छोटी जाति का बता शादी से इंकार कर दिया व उसे जंगल मे ले गया और रस्सी से गला घोंट पैट्रोल से आग लगा दी शव का कंकाल बना दिया है, आरोपी उसके जलते हुए शव के पास खड़ा रहा जब तक उसकी लाश का कंकाल नही बन गया,रससी उस वक़्त वक़्त खींचता रहा जब तक उसने तड़पना बंद नही कर दिया,अब पुलिस ने प्रेमी पुष्पेंद्र व उसके मामा नरेंद्र दांगी, चचेरे भाई रंजीत दागी को गिरफ्तार कर लिया है!
पूछने के लिए बहुत सवाल है और मुझे सवाल पूछने की भी ज़रूरत नही,लेकिन फ़िर भी 1 सवाल पूछ रहा हूँ कि ये कौनसा जिहाद है? इन हत्याओं पर चुप्पी क्यो साधी जाती है?
क्या ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता?
मेरी नजरों में अपराधी अपराधी होता है उसका कोई जात बिरादरी से ताल्लुक नहीं होता न कोई कम्युनिटी उसकी जिम्मेदार होती है इसलिए हर अपराधी के खिलाफ बोलना ही मानवता है।