
शेरकोट में एक साथ आये धुरंदर,
बदले राजनीतिक समीकरण
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नगर की राजनीतिक में अचानक आया भूचाल
शमीम अहमद
बिजनौर। शेरकोट । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नगर की राजनीतिक में अचानक भूचाल तब आ गया जब अलग-अलग पार्टी व अलग अलग मंच के राजनीतिक धुरंधर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शेख कमरुल इस्लाम के समर्थन में एक मंच पर आ गये , सभी ने एक स्वर शेख कमरुल इस्लाम को शेरकोट नगर का चेयरमैन बनाने का संकल्प लिया बुधवार को मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित समाजसेवी काजी शमीम के आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शेख कमरुल इस्लाम को नगर के वरिष्ठ नेता काजी शमीम हाजी कमाल समाजसेवी कुवॅर संजय गहलोत डा फरता बाबू मंसूरी राकेश रुहैला आदि ने संकल्प लेते हुए कहा कि समय की मांग हैं शेख कमरुल इस्लाम को नगर का चेयरमैन बनाना जरुरी है, इस मौके पर सभी धुरंधरो ने
शेख कमरुल इस्लाम के साथ नगर के मोहल्ला कायस्थान कायस्थान कायस्थान अफगनान जमा मस्जिद शेखान मुख्य बाजार हल्वाईयान बकरकस्साबान गंज मस्जिद हकीमान तराई कोटरा इमामबाङा फतेहनगर मे पैदल गश्त कर वोट ओर सपोर्ट की अपील की इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ सभी नेताओ का जोरदार स्वागत किया गया ,इस मौके पर काजी शमीमुल हसन, कुँवर संजय गहलोत,हाजी कमाल,नरेन्द्र यादव,राकेश रुहैला,डाक्टर फरता खां,इमरान खां,रिजवान खां,मिर्जा बिट्टन,नदीम खान,कमाल खान,बाबू मंसूरी,बुन्दु ठेकेदार,इदरीश,मुर्शत खां,सलीम अहमद,अलीम अहमद,इमरान,दिलशाद, हसीन खां,अशरफ कबाड़ी,निशात खां,नदीम खां,शादाब राना,प्यारे खां,इनाम खां,शमशाद मिर्जा,फिरोज मिर्जा,शेख रकीब,मुर्शत खां,साजिद खां,नदीन खान,सादिक खां,वसीम खां,राशिद खां,चाँद खां,आजाद मिर्जा,काजी तहजीब,काजी सलीम,काजी नदीम,काजी डब्लू,यतीन गहलोत,रिश्री कुमार सैनी,किशन सैनी,टिटू चौहान,पंकज गहलोत सहित आदि हजारों समर्थकों ने चुनाव तन मन धन से लड़ाने का ऎलान किया।