सफाई कर्मी आता नहीं एडीओ साहब फोन उठाते नहीं

सफाई कर्मी आता नहीं एडीओ साहब फोन उठाते नहीं

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे

भीखमपुर। मितौली खीरी विकास खंड मितौली के ग्राम पंचायत भीखमपुर में कई महीनों से सफाई कर्मी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है झाड़ू तो कभी सफाई कर्मी ना लगाते हैं ना लगवाते हैं जबकि सफाई कर्मी ने भी सफाई कर्मी लगा रखा है कई बार बात करने के बाद कुछ दिन पहले एक लेबर को लेकर सफाई कर्मी आए थे मुश्किल से 10 मीटर की नाली ग्रामीणों के बहुत कहने पर साफ करवाई और फोटो खींचा कर चलते बने तब से फिर वही स्थित है नालियों की स्थिति बहुत ही खराब है जिससे बराबर बदबू उठती रहती है और संचारी रोग फैलने का खतरा बना रहता है नालियों में भरे हुए कीचड़ की वजह से मच्छरों की भरमार है दुर्गन्ध की वजह से ग्राम वासियों का जीना मुहाल है लेकिन सफाई कर्मी के कान में जूं नहीं रेंगती है कई बार कहने के बाद भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आता है नालियों की साइड में झाड़ झंकाड इतने ज्यादा बड़े बड़े हो चुके हैं की इनकी वजह से नाली दिखना तक बंद हो गई है इस बात से साफ पता चलता है कि कितने महीनों नालियों की साफ सफाई नहीं की गई है सफाई कर्मी अनुज अपने आप को एक नेता का रिश्तेदार बताता है और कहता है क्या होगा ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर तो हो जाएगा वही एडीओ पंचायत को कई बार फोन किया लेकिन एडीओ पंचायत फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं अब देखने वाली बात यह है कि शासन प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है साफ सफाई न होने की वजह से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: