अंतरराज्य प्रतियोगिता का डीआईजी शलभ माथुर ने किया समापन,खेल स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होते है

अंतरराज्य प्रतियोगिता का डीआईजी शलभ माथुर ने किया समापन,खेल स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होते है

शमीम अहमद 

बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में आयोजित अन्तर्जनपदीय पुलिस महिला/पुरूष वालीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, सेपक टकरा, टेबल टेनिस एवं योगा प्रतियोगिता बरेली जोन, बरेली वर्ष-2023 का समापन आज पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा किया गया। जिसमें बरेली जोन के सभी 09 जनपदो की टीमों ने भाग लिया जिसमें कुल 300 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। कुशल निर्णायकों एवं चयन समिति की संस्तुति के आधार पर जोनल प्रतियोगिता हेतु जनपदों से खिलाडियों का चयन उनकी प्रतिभा एवं कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है, जो दिनांक 03.05.2023 से 07.05.2023 तक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ में आयोजित होने वाली जोनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

*महिला बास्केटबाल* का फाइनल मैच जनपद बिजनौर व शाहजहॉपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद शाहजहॉपुर की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*पुरूष बास्केटबाल* का फाइनल मैच जनपद पीलीभीत व बदायूॅ के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बदायॅू की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*महिला हैण्डबॉल* का फाइनल मैच जनपद बरेली व बिजनौर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बरेली की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*पुरूष हैण्डबाल* का फाइनल मैच जनपद बिजनौर व पीलीभीत के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*महिला वालीबाल* का फाइनल मैच जनपद बिजनौर व बरेली के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*पुरूष वालीबाल* फाइनल मैच जनपद शाहजहॉपुर व बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमें शाहजहॉपुर की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*सेपक टकरा* का फाइनल मैच जनपद बिजनौर व मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें जनपद मुरादाबाद की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*महिला टेबल टेनिस* का फाइनल मैच जनपद बरेली व बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*पुरूष टेबल टेनिस* का फाइनल मैच जनपद बरेली व अमरोहा के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*महिला योगा प्रतियोगिता* का आयोजन 04 वर्गाे में कराया गया, जिसमें जनपद बरेली की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

*पुरूष योगा प्रतियोगिता* का आयोजन 04 वर्गाे में कराया गया, जिसमें जनपद बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त की।

समापन समारोह के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र (मुरादाबाद), जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, द्वारा विजेता टीमों/खिलाडियों को ट्रॉफी/पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया व सभी को भविष्य के लिये भकामनाएं दी गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी, लाइन्स व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: