गुलदार ने सोते हुए किसान पर हमला कर मौत के घाट उतारा
रिपोर्ट, रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम सीरबाशुचंद में लगभग दोपहर 12:30 बजे तुंगल सिंह सैनी पुत्र बाबू सिंह सैनी अपने खेतो पर रोज की तरह काम कर रहा था की थके होने के कारण तुंगल सिंह खाना खाने के बाद एक पेड़ के नीचे पड़ी अपनी चारपाई पर जाकर लेट गया और थोड़ी देर बाद उसकी आंख लग गई आंख लगते ही घात लगाये बैठे एक गुलदार ने सोते हुए तुंगल सिंह पर हमला कर दिया हमला सीधे तुंगल सिंह की गर्दन पर किया हमला इतना भयंकर था कि तुंगल की मौके पर ही मौत हो गई । खबर सुनते ही पूरा गांव तुंगल सिंह के खेत की तरफ दोड़ा गांव वालो ने जाकर देखा की तुंगल सिंह की मौत हो गई है ग्राम प्रधान ने बन रेंजर को फोन पर पूरी जानकारी दी तथा रेंजर को मौके पर आने के लिया कहा