क्या आप अपने क्षेत्र में पत्रकारिता
करना चाहते हैं हमारे साथ काम
करने हमसे जुड़ने के लिए
💐 हमें तुरंत फोन करें
90585 19225
98377 77762
__________________
*तुरंत आवश्यकता है*
=========
*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा,
आंध्र प्रदेश,हैदराबाद अमरावती,
अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर,असम,
दिसपुर,बिहार,पटना,
छत्तीसगढ़,रायपुर,गोवा,
पंजी,गुजरात,गांधीनगर,
हरियाणा,चंडीगढ,हिमाचल,प्रदेश,
शिमला,झारखण्ड,रांची,कर्नाटक,
बेंगलुरु ,बैंगलोर,केरल,
तिरुवनंतपुरम,मध्यप्रदेश,भोपाल,
महाराष्ट्र,मुंबई,मणिपुर,इम्फाल,
मेघालय,शिलांग,मिजोरम,अइज़ोल,
नागालैंड,कोहिमा,
ओडिशा,भुवनेश्वर,पंजाब,चंडीगढ़
,राजस्थान,जयपुर,सिक्किम
,गंगटोक,तमिलनाडू,चेन्नई,तेलंगाना, हैदराबाद,त्रिपुरा,अगरतला ,उत्तर प्रदेश ,लखनऊ,उत्तराखंड,देहरादून ,अलमोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर,बागेश्वर,पश्चिम बंगाल ,कोलकाता सहित देश के
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैl
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें
90585 19225
98377 77762
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बताए मार्ग पर चलकर ही कामयाबी मिलेगी: कुँवर संजय गहलौत
शमीम अहमद
शेरकोट । मोहल्ला समना सराय हरिजन धर्मशाला पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समाज सेवी व कुँवर संजय गहलौत ने कहा कि हमे संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चलकर ही कामयाबी मिल सकती है इस लिये हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिये। इस शुभ अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से शेरकोट थाना प्रभारी किरनपाल सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की स्मृति पर फूल माला अर्पण करते हुए नमन किया। इस दौरान चौधरी संसार सिंह रंजीत सिंह दारा प्रदीप यादव अंकुर जैन सहित दर्ज़नो समाज सेवी व अन्य लोग मौजूद रहे।