
अफजलगढ़ में बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई
रिपोर्ट, रिकेन्द्र प्रताप
अफजलगढ़। नगर व क्षेत्र में अनेक स्थानो पर बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कार्यक्रम व जुलुस निकाले गए। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशाॅत सिंह हिदायतपुर चौहड़वाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे ।
शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड़वाला, भूतपुरी, कासमपुरगढ़ी, मोहम्मद पुर राजौरी अलियार आदि सहित अनेक गांवो में भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई वही अनेक स्थानों पर जुलुस निकाला गया।। नगर में संत सिरोमणी श्री रविदास धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी व चेयरमैन ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पार्चन व केक काटकर जयंती मनाई।
वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब की ओर से समाज के हितके लिए किए गए कार्यो व उनके कानून की रचना किए जाने का वर्णन किया गया।उन्होंने उपस्थित लोगो से बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी, वसीम अंसारी, जावेद विकार, मुकीब खां, बून्दू अलवी, नजाकत, अनिल विश्नोई,विजयपाल सिंह, लाल सिंह, सुनील कुमार, मुनेश विजयपाल मगन आदि सहित समाज के व अन्य लोग उपस्थित रहे।