पर्वतीय मूल के थाड़ा नृत्य प्रोग्राम का आज समापन हुआ

पर्वतीय मूल के थाड़ा नृत्य प्रोग्राम का आज समापन हुआ

रिपोर्ट, रूपक राघव

कादराबाद के गांव विजयनगर स्थित शिव मंदिर पर 1 माह से चल रहे पर्वतीय मूल के थाड़ा नृत्य प्रोग्राम का आज समापन हो गया जिसमें कोटद्वार से आए उत्तराखंडी लोक गायक धर्मेंद्र रावत ने अपने गीतों से कार्य क्रम में आए सभी दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मागल गीत द्वारा किया गया । क्षेत्र के ग्राम विजयनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र माह में गाए जाने वाले थाड़ा गीत प्रोग्राम का आज बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ समापन हो गया ।शिव मंदिर विजय नगर में हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 मार्च से प्रत्येक दिन उत्तराखंड की मूल की महिलाओं द्वारा रात्रि में 8:00 से 11:00 तक थाड़ा नृत्य का प्रोग्राम किया जा रहा था जिसमें उत्तराखंड से जुड़े गांव के लोगों की महिलाओं द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया जिसमें प्रत्येक दिन उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा रात्रि में थाड़ा गीतों का प्रोग्राम किया गया 1 माह से चल रहे थाड़ा गीत का आज रंगारंग प्रोग्राम के साथ समापन हो गया महिलाओं द्वारा गाए गए गीत रण हॉट नि जाना गजे सिंगा को सभी दर्शकों ने सराहना की क्षेत्र के गांव कल्लू वाला मीरापुर भिका वाला जामुन वाला तुरतपुर कद्राबाद नवाबपुरा विजयनगर आदि गांव की महिला मंडली द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत व नृत्य का प्रोग्राम किया गया जिसमें दूरदराज से आए हजारों दर्शको कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरन सिंह असवाल व संचालन अनीता धसमाना ने किया इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन किसान सेवा सहकारी समिति कद्राबाद अनुज जोशी मदन मोहन जोशी दर्शन रावत बसंत कुमार बालम सिंह रावत उपेंद्र डोबरियाल अयोध्या प्रसाद सेमवाल जयदीप रावत वीरेंद्र रावत अविनाश सेमवाल हरीश काला हरेंद्र गुसाईं महेश्वरी देवी बागेश्वरी देवी लक्ष्मी देवी रेणु देवी पिंकी उषा पुष्पा उर्मिला शोभा इंदु देवी सुशीला हेमा शशि आरती प्रमिला देवी कमलेश्वरी धनेश्वरी सुशीला नेगी गीता इंदु देवी शाखा देवी तारा नेगी भारती पुंडीर आदि महिलाओं का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: