
ग्राम समाज के तालाब की भूमि का किया बैनामा, तहसीलदार ने जांच कर कार्यवाही करने की बात
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भू-माफियाओ पर नकेल कसने के लिए अनेक आदेश जारी कर रहे हैं। वही तालाबों पर अवैध कब्जा न हो इसके लिये तालाबो का भी सौंदर्य करण सरकारी खर्च पर कराया गया है। और कराया जा रहा है।
विश्वसनीय सूत्रो ने बताया कि धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गजुपुरा में ग्राम समाज के तालाब की भूमि का बैनामा करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गजुपुरा में नहटौर रोड पर भारत गैस एजेंसी के गोदाम से आगे ग्राम समाज का एक तालाब है जिसका नंबर लेखपाल द्वारा 52 नंबर बताया गया है। और जब इस संबंध में हमने लेखपाल से क्षेत्रफल जानने की कोशिश की तो उनके द्वारा क्षेत्रफल ना बता कर गुमराह करने का प्रयास किया गया । और जब इस संबंध में धामपुर तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच करने की बात की है। पूरी जानकारी अगले अंक में प्रकाशित की जायेगी।