
पंतनगर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी” कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ से करेंगे मुलाकात: सूत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
पंतनगर । पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी” कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ करेंगे मुलाकात: सूत्र।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5:00 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां उनसे मिलने किच्छा कांग्रेस के विधायक तिलकराज बेहड़ पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि लगातार तिलकराज बेहड़ की आवास पर उनका स्वास्थ्य लाभ पूछने के लिए भाजपा के तमाम नेता पहुंच रहे हैं तो वहीं जिन दिनों तिलकराज बेहड़ का उपचार दिल्ली में चल रहा था तब भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका हालचाल जानने पहुंचे थे।
वही आज मुख्यमंत्री और किच्छा कांग्रेस विधायक के बीच होने वाली मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
क्योंकि लगातार हल्ला हो रहा है कि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं और वह अकेले नहीं बल्कि कई अन्य विधायक और वरिष्ठ नेताओं को लेकर भाजपा में जा सकते हैं हालांकि अभी तक बेहड़ ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं।
फिलहाल शाम 5:00 बजे के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के बीच हुई मुलाकात के मायने क्या है।