आजाद नगर कॉलोनी वासियों ने कराया इफ्तार
आकिफ हुसैन
बिजनौर / नजीबाबाद
आजाद नगर कॉलोनी के लोगों ने मिलजुल कर रमजान के मुकद्दस महीने में आसपास के गांव के और आजाद नगर कॉलोनी के निवासियों कि इफ्तारी कराई रमजान मुबारक खास तौर पर मुसलमानों के लिए कीमती तोहफा है हुज़ूर सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम ने फरमाया अल्लाह रब्बुल इज्जत का इरशाद है की रोजा खास मेरे लिए है और उसका बदला मैं खुद दूंगा आप रोजे की अहमियत को खुद ही समझ लीजिए कि इसका बदला अल्लाह को देगा अब और ही क्या चाहिए सच्चे मोमिन को हम मुसलमान लोग साल भर बिना सोचे समझे गुनाह करते रहते हैं लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि हमारी रग-रग का हिसाब अल्लाह के पास है गुनाह करने से लाभ हासिल होता है और गुणा करने वालों को दोजक की आग में जलाया जाता है लेकिन रमजान का महीना एक बरकत वाला महीना है जिसमें रोजा रखने से और अल्लाह की इबादत करने से काफी हद तक दोजक की आग से बच जाता है इफ्तारी कराने में काफी लोगों ने सहयोग किया मकबूल अहमद रिजवी,मोहम्मद आदिल राजपूत,वसीम अहमद,शाकिर अली,फुरकान खान,शाहिद मुल्तानी,अनस मुल्तानी,आबिद राजपूत, आदि लोग शामिल हैं