
डॉ आदित्य अग्रवाल की टीम ने आलमपुर गावड़ी में लगाया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प,150 मरीजो का किया परीक्षण,3 दिन की निःशुल्क दी दवाइयां

रिपोर्ट, शमीम अहमद
अफजलगढ़। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा लोगो को प्रदेश सरकार की तर्ज़ पर राहत राहत पहुचाने का पुण्य का कार्य कर रहा है। ये सब डॉ आदित्य अग्रवाल की टीम का सराहनीय कार्य है जिसकी लोगो द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। वही लोगो का ये भी मानना है कि जब डॉ आदित्य अग्रवाल बिना चेयरमैन बने जनता को निरंतर लाभ पहुचाने का कार्य कर रहे है तो चेयरमैन बनने के बाद शहर का कितना विकास होगा इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी क्रम में आज अफजलगढ़ के ग्राम आलमपुर गावड़ी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा आरके अकैडमी आलमपुर गांवड़ी निकट अफजलगढ़ में लगाया गया शिविर में डॉ आदित्य अग्रवाल डॉ पुलकित माहेश्वरी डॉ अनिल चौहान डॉ विकास अग्रवाल ने लगभग डेढ़ सौ मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया तथा 3 दिन की दवाइयां वह सस्ते डायग्नोस्टिक टेस्ट उपलब्ध कराएं रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से डॉक्टर एनपी सिंह अजीत चावला गगनदीप सिंह सतपाल चावला शिवेंद्र अग्रवाल सत्येंद्र सिंह मनीष गर्ग शिवम नंदा संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे