
अफजलगढ़ में गुलदार के हमले से बछड़ा घायल
रिपोर्ट, रूपक राघव
अफजलगढ़। गांव विजयनगर में गुलदार ने दो बछड़ो पर हमला कर घायल कर दिया ।ग्रामीणों ने लाठी डंडे फटकार कर गुलदार को भगाया।ग्रामीणो में गुलदार भय है।उन्होनें वनकर्मियो से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
सुबह के समय गुलदार गांव विजयनगर में विनोद शर्मा की पशुशाला में जा घुसा ओर दो बछड़ो पर हमला कर घायल कर दिया।पशुओ के शोर की आवाज घर वाले जाग गए ओर उन्होंने लाठी डंडो फटकारते हुए शोर मचाकर गुलदार को वहां से भगाया।गुलदार जंगल की ओर भाग निकला गुलदार के बस्ती व आसपास नजर आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गुलदार की आमद से ग्रामीणों में है जिससे महिला व बच्चे खेतों में भी जाते हैं कतरा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक बार इस संबंध में वन विभाग से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस संबंध में वन दरोगा सुनील राजौरा ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने तथा अकेले-अकेले खेतों पर जाने का मन किया साथियों ने मौके पर टीम भेजने की बात कही है।