
दुकान में गैस वैल्डिंग करते समय लगी आग से लाखो का नुकसान
रिपोर्ट, रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़ । थाना क्षेत्र के ग्राम हिदायतपुर में देर शाम एक दुकान में गैस वैल्डिंग करते समय सिलेन्डर लीक होने से आग लग गयी वह आग लगने से हवा भरने का सिलेंडर भी फट गया ।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब हजारो रूपये का सामान जलकर राख हो चुका था।ग्रामीणो ने एसडीएम से पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
गांव मीरापुर निवासी मौ0 आरिफ पुत्र रफीक अहमद चौहड़वाला में पंचर व वेल्डिंग की दुकान करता है वह देर शाम दुकान में वेल्डिंग कर रहा था अचानक गैस का सिलेंडर लीक होने से आग लग गई जो देखते ही देखते उंची उंची लपटे उठने लगी।ग्रामीणो की मदद से आग पर पानी आदि डालकर काबू पाने का प्रयास किया गया मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हजारो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। इसी बीच आग से हवा भरने का सिलेंडर भी फट गया।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ ।आग लगने से पीड़ित का दुकान मे रखा सामान बिस्तर कपड़े आदि जल गया ।मौके पर पुलिस भी पहुंची ओर पीड़ित से आवश्य जानकारी ली।ग्रामीणो ने एसडीएम से पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।