
श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
लालकुआं । श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर गुरुवार को 25 एकड़ प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो संपूर्ण नगर से होते हुई अवंतिका देवी मंदिर पर सम्पन्न हुई इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर शौभायात्रा का स्वागत किया साथ ही भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा को देखने व स्वागत के लिए लोगों की भीड़ देखी गई।इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई।
बताते चलें की रामनवमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए हर कोई राममय हो गया सड़कें श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया वहीं यात्रा में महिलाएं, बच्चे, पुरूष सभी जय श्री राम के जयकारे लगा रहे यात्रा में श्रीराम की झांकी आकर्षक का केन्द्र रही वही डीजे , ढ़ोल ढमाके के साथ भजनों व संगीत की धुन पर सैकड़ो युवा खुशी के साथ झुमते हुए चल रहे थे इधर शोभायात्रा अवंतिका देवी मंदिर पहुंची जहां पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यात्रा का समापन किया गया।
वही शौभायात्रा में पूर्व विधायक नवीन दुम्का,हिन्दू वादी नेता कमल मूनि,पूर्व चेयरमैन पवन चौहान,रंनदीप पौखरियां,सुभाष नागर, मनोज गुप्ता,शोवित त्यागी,मनू गोस्वामी, पिंकू चंद्रा,बलबीर बिष्ट ,गौरव गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।