सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा फल 100 प्रतिशत रहा

सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा फल 100 प्रतिशत रहा

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता

धामपुर। सरस्वती शिशु मंदिर नगीना रोड धामपुर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर उक्त विद्यालय का परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राघव प्रताप सिंह व मुख्य वक्ता डॉ दीप सौरभ सिंह पार्थ रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल के गोयल ने की । कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदा की वंदना से हुआ । तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा की गई ।जिसमें 790
भैया बहनों ने परीक्षा दी तथा परीक्षा परिणाम 100% रहा ।विशिष्ट अतिथियों में श्री नितीश कुमार शर्मा उप मंत्री शिशु शिक्षा समिति मेरठ प्रांत ,लक्ष्मीकांत जी अग्रवाल व्यवस्थापक, डॉक्टर इंद्रदेव जी अध्यक्ष,श्री सुरेश सिंह उपाध्यक्ष ,श्री सौरव माहेश्वरी कोषाध्यक्ष आदि रहे। श्री राजेंद्र सिंह ,श्री सतीश जी ,अमित गिरी ,पूजा वर्मा ,विनय वर्मा ,मिथिलेश जी ,प्रेम राज सिंह, उषा देवी, छाया रानी ,एहसान अहमद ,अरविंद कुमार, कविता जी, पुष्पा ,आदित्य आदि 139 अतिथि उपस्थित रहे । शिशु प्रवेशिका वर्ग में इशिका , कक्षा प्रथम में मयूर कुमार ने ,कक्षा द्वितीय में राधिका और तृतीय से अष्टम तक में वैदेही सिंह ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किए साथ ही गत सत्र की जूनियर की मेधावी छात्राओं आयुषी, आकृति आदि को पुरस्कृत किया गया ।कक्षा में वंशिका पाल ,खुशी, वैदेही ,लक्षित, सृष्टि, स्नेहा, प्रतिष्ठा ,नेत्रिका ,यशस्वी, रोशनी ,रोली ,वैदिक ,नंदनी ,व्वष्णवी ,हंसिका ,रुद्राक्षी राजपूत, इसिका,हार्दिक और स्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए ।मुख्य वक्ता डॉक्टर दीप सौरव सिंह पार्क में भारतीय संस्कृति को पुष्पित व पल्लवित कैसे किया जाए इस पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात श्री अनिल के गोयल ,डॉ राघव प्रताप, डॉक्टर इंद्रदेव जी व श्री शिवकुमार जी प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति मेरठ प्रांत ने अपने विचार प्रस्तुत किए भैया बहनों को पुरस्कार वितरण हेतु श्री नितेश शर्मा, लक्ष्मीकांत जी, राघव प्रताप सिंह, अनिल के गोयल ,इंद्रदेव जी, दीप सौरव सिंह पार्थ ,राजेंद्र सिंह जी ,सुरेश सिंह जी ,सौरव माहेश्वरी ,सतीश जी ,विजय पाल जी ,अमित गिरी द्वारा संपन्न हुआ । विद्यालय के व्यवस्थापक श्री लक्ष्मीकांत जी अग्रवाल द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया तथा सभी आगंतुक अतिथियों का विद्यालय आगमन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: