मुंबई से बिजनौर नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा : अनवारुल हक़

मुंबई से बिजनौर नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा : अनवारुल हक़

शमीम अहमद

बिजनौर। सब कामों से बड़ा इंसानियत का काम है
जो किसी के दुख दर्द में काम आये वही सबसे बड़ा इंसान है।
*मुंबई नजीबाबाद*
विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक़ को समाज हित में बेहतर कार्य करने पर विश्व मानवाधिकार परिषद और ओम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा अंधेरी वेस्ट मुंबई में सम्मानित किया गया
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा काम इंसानियत का है
जो किसी के दुख दर्द तकलीफ में काम आए वही सबसे बड़ा इंसान है आज के इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी और मतलबी दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो हर स्थिति में इंसानियत के झंडे को ऊंचा रखना चाहते हैं
और ऐसे ही लोगों की वजह से देश में अमन शांति भाईचारा कायम है उन्होंने बताया कि जिन जनपद वासियों या अन्य जनपदों के लोगों की मृत्यु मुंबई में हो जाती है और उन में अक्सर लोग मजदूर होते हैं बहुत बार सुना और देखा गया है कि उनका शव अपने जनपद में लाने के लिए सभी लोग मिलकर चंदा करते हैं तब कहीं जाकर परिवार वालों को आखरी दीदार नसीब होता है ऐसे में एक पहल ओम सेवा ट्रस्ट और विश्व मानवधिकार परिषद द्वारा की गई के मुंबई से बिजनौर अन्य जनपद या दिल्ली के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ती है तो निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान कराई जाएगी मौलाना अनवारुल हक ने ओम सेवा के ट्रस्टी *श्री सुजीत चंद्र मेनन*
विजय दादा राव गुडमे
श्री मनोज दादा राव गुडमे
श्री संदीप शिंदे
श्री तहसीम अहमद
श्री सत्तार शेख
और विश्व मानवधिकार परिषद के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: