नहर टूटने से खेतों में भरा पानी,किसानों ने मुआवजे की मांग

नहर टूटने से खेतों में भरा पानी,किसानों ने मुआवजे की मांग

रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ। नहर टूट जाने से खेतों में पानी भर गया जिससे फसले जलमग्न हो गई। पीड़ित किसानों ने सिंचाई विभाग से मुआवजे की मांग की है।

रेहड़ क्षेत्र के गांव खैराबाद निवासी बलिहार और बलविंदर ने बताया कि दो दिन से रुक रुक हो रही बारिश के कारण रामगंगा फीका दोआब नहर के टूट जाने से उनके खेतो में पानी भर गया जिससे उनके गन्ने गेहूं व सरसों की कई एकड़ फसल पानी मे डूब जाने से उनका लाखो का नुकसान हो गया।आरोप है कि सिंचाई विभाग नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है।जिसका खामियाजा किसानों को भरना पड़ता है। किसानों ने समस्या के समाधान की मांग की है।उधर अवर अभियंता राकेश भारद्वाज ने बताया समस्या संज्ञान में है नहर के बार बार टूट जाने की समस्या के स्थाई समाधान के लिए विभाग ने परियोजना स्वीकृत कर दी है बजट आबंटित होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने अधूरी सिल्ट सफाई के आरोपो को निराधार बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: