
अफजलगढ़ में लकड़ी माफियाओ ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े लाखो रुपये के प्रतिबंधित पेड़ काटे
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफजलगढ़। लकड़ी माफियाओ ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े नदी किनारे लाखो रुपये के प्रतिबंध पेड़ लकड़ी काट डाले।ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग पर लगाये सांठगाठ का आरोप।
जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ ब्लाक क्षेत्र के गाँव मुरलीवाला लड्डूवाला में रामगंगा नदी के समीप ग्राम समाज की भूमि में खड़े लाखो की कीमत के शीशम के प्रतिवंधीत हरे पेड़ लकड़ी माफिओ ने काट लिए।जिससे एक तरह वन सम्पदा प्रकृति को हानि हुई है ।वही वन विभाग से बिना अनुमति के पेड़ो को काटे जाने से लाखो चूना लग गया।वही इस मामले में पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी लकड़ी माफिया रात्रि में कटे पेड़ो को उठाकर ले गए।जिससे ग्रमीणों ने पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से पेड़ो को काट जाने का आरोप लगाया।तथा उच्चाधिकारियों को शिकायत की।एक ओर सरकार प्रकृति को बचाने को चारों ओर पेड़ लगाकर हरित क्रांति लाने के प्रयास में जुटी है वही कुछ माफिया निजी स्वार्थ हेतु प्रकृति व सरकार को हानि पहुचने के लिये किसी भी हद तक जाकर सरकार के मंसूबो को पलीता लगा रहे हैं।
शिव सेना जिला अध्यक्ष ग्रामीण चौधरी संजय राणा ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में वन दरोगा सुनील राजोरा ने बताया कि मौका मुआयना करने से पता चला कि यह भूमि ग्राम समाज की है आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ।