अफजलगढ़ द्वारिकेश शुगर मिल में ऑखों का परीक्षण करते चिकित्सक
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़ ।द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड परिसर में ऑंखों सहित अन्य रोगो के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
बुद्धवार को स्व राधेश्याम आर मोरारका के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, द्वारिकेशपुरम, अफजलगढ़ के परिसर में स्थित नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट व श्री कृष्णा हास्पिटल, काशीपुर व सीएल गुप्ता आई अस्पताल, मुरादाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर में का आयोजन किया गया जिसमें हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्कों जैसे हृदय रोग विशेषज्ञ, मस्तिष्क रोग, स्त्री रोग, नाक कान गला व नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा शुगर मिल के चिकित्सक डा० वीर सिंह द्वारा लगभग 700 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन मिल के अध्यासी एसपी. सिंह ने किया गया। अजय कुमार ढाका, महाप्रबन्धक गन्ना, अशोक कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक एचआर. कुमेर सिंह शेखावत, मुख्य प्रबन्धक प्रशासन तथा मेडिकल सेन्टर व मिल के स्टाफ ने शिविर के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया। एसपी सिंह अध्यासी ने पूरी मेडिकल टीम को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया।