
कोतवाल मनोज ने पुलिस का सहयोग कर शांति बनाए रखने की अपील
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। अगामी त्योहार होली पर्व से पहले कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग कर शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर का भ्रमण किया। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने फ्लैगमार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। नगर का भ्रमण करने के बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। अराजक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। कोई नई परंपरा डालने की कोशिश करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसआई आशीष तोमर के अलावा कस्बा इंचार्ज अमित सिसोदिया,अनोखेलाल गंगवार, बृजपाल सिंह,एसआई नवीन कुमार कांस्टेबल विकास बाबू कांस्टेबल विजय तोमर,सचिन कुमार तथा कांस्टेबल शैलेन्द्र कांत आदि मौजूद रहे।