
सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर राजा का ताजपुर।आर जी एन पी इंटर कालेज में लिपिक धनेश्वर शुक्ला सेवानिवृत्त हो गए उनके सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में उनके परिवार के लोग गोरखपुर से उनके परिवार के लोग बडी़ संख्या में पहुंचे हुए थे विदाई समारोह में पहुची धामपुर विधानसभा के विधायक अशोक कुमार राणा की माता आर जी एन पी इंटर कॉलेज की प्रबंधक शांति देवी ने कहा है कि धनेश्वर शुक्ला अपनी चालिस साल की नौकरी उनहोंने बड़ी ही ईमानदारी के साथ की वे एक नेक दिल मिलनसार खुशमिजाज व्यक्ति है उन्होंने अपना काम बड़ी ही ईमानदारी के साथ पूरा किया जिससे काम के लिए भी कहा गया उनहोंने उसको ईमानदारी के साथ पुर करते थे उनकी कमी हर वक़्त महसूस की जायेगी कभी भी उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है व हमेशा हामारे क्षेत्र के लोगों के दिलों में बसे रहेंगे वही बस्ती के लोगों ने फूल माला डालकर ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें विदा किया गया विदाई देते समय हर किसी की आंखों में आंसू झलक रहे थे हर कोई धनेश्वर शुक्ला की तारीफ करता हुआ नजर आया इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान डॉ शमशाद अहमद प्रधानाचार्य लल्लन राम मास्टर शाहिद कॉलेज के एमडी मास्टर जयदेव सिंह बाबू मनोज कुमार राजीव कुमार सतेंद्र सिंह आर्य धर्म अवतार वर्मा मास्टर दिनेश मास्टर दयानंद मास्टर आबिद सरदार कमलजीत सिंह नूर अवधेश राणा हेमराज सिंह चौहान ग्राम प्रधान सुरेश कुमार सैनी प्रदीप त्यागी पूर्व ग्राम प्रधान अशोक त्यागी अनिल चंद्रा विजय कुमार कुंवर पाल सिंह कविता रानी आदि मौजूद रहे