
सालाना इजलास का आयोजन में 23 तालबाओ को हाफिज ए कुरान बनने पर दस्तारबंदी की गई
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर/शेरकोट । मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम मस्जिद गंज में बीती रात सालाना इजलास का आयोजन किया गया जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले 23 तालबाओ को हाफिज ए कुरान बनने पर दस्तारबंदी कर शनद दी गई इस मौके पर मदरसा शाही मुरादाबाद से आए मेहमानों खुसूसी मौलाना अब्दुल सलाम ने खिताब करते हुए तालीम हासिल करने पर समाज को शिक्षित बनाने पर जोर देने की बात कही, कार्यक्रम में कारी महर आलम कारी सईद उर रहमान मौलाना सगीर अहमद ने खिताब किया उसके बाद मदरसे के तलबाओ मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद तोहिद, जियाउल रब, अब्दुल रहमान, मोहम्मद तय्यब, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद सईद, मोहम्मद अरहम, मोहम्मद अजीज, अब्दुल्ला, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद सुफियान,मोहम्मद हमजा,आदि को हाफिज ए क़ुरआन, बनने पर दस्तरबंदी कर मुबारकबाद दी गई, इस दौरान मौलाना शाहिद अनवर, मौलाना अब्दुल रशीद मौजूद रहे, कार्यक्रम की सदारत मौलाना अब्दुस सलाम व नीजामत मौलाना इरफान ने कि ।