राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित,प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये

राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित,प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफजलगढ़।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेमपुरी में कार सेवा भूरी वाले बाबा के डेरे पर बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन दिवस पर गुरमत सत्संग व मेले व कबडडी का आयोजन किया जा रहा है।
बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर अखंड पाठ का प्रारंभ किया गया ।इसके पश्चात कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट में पंजाब, हरियाणा , उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की टीमों ने भाग लिया।टूर्नामेंट का शुभारम्भ गांव प्रेमपुरी स्थित भूरी वाले डेरा के बाबा जग्गा सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय कर कबडडी शुरू करायी।
पहला मैच मनोहरवाली व बिरलाफार्म के बीच खेला गया।जिसमें बिरलाफार्म को 13 व मनोहरवाली को 37 अंक मिले जिसमें मनोहरवाली ने 24 अंको से जीत हासिल की।दूसरा मैच कैंडी फतेहगढ़ काशीपुर व खालसा क्लब अफजलगढ़ हरियाणा के बीच खेला गया। कैंडी फतेहगढ़ काशीपुर को 32 व खालसा क्लब हरियाणा को 53 अंक प्राप्त हुए।जिसमें खालसा क्लब ने जीत हासिल की।
सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर अंक प्राप्त करने के लिए जोर आजमाईश की। खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देख दर्शको ने तालियां बजाकर हौंसला अफजाई की। टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख रूपये ट्राफी व दितीय स्थान पर आने वाली टीम को इकत्तर हजार ट्राफी पुरस्कार के रूप में दिए जाएगें।
इस अवसर पर पर आयोजित कार्यक्रम व टूर्नामेंट में बाबा कशमीर सिंह, बाबा जग्गा सिंह, सर्वजीत सिंह शब्बा, जसवंत सिंह, निर्मल सिंह,बलदेव सिंह, हरजीत सिंह सहित प्रबंध समिति व सिख संगत का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: