
कलयुग, माँ के हत्यारोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराबी पुत्र ने जमीन नाम नही करने पर ले ली माँ की जान
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
बिजनौर। थाना नूरपुर पुलिस ने अपनी माँ की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है |
22 फरवरी को सोमपाल पुत्र ऋषिपाल निवासी सैनी की धर्मशाला राजा का ताजपुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर ने थाने में दी गई तहरीर में छोटे भाई सोमवीर पर 20 फरवरी को नशे की हालत में मां ओमवती (70 वर्ष) को लात घूँसों व वैल्ट से पीटकर गम्भीर घायल कर दिया था इलाज के दौरान 21 फरवरी को मृत्यु हो गई | सोमवीर मां से अपने नाम जमीन करने को कह रहा था जिसे नही मानने पर उसनें अपनी माँ को ही मार दिया |
पोस्टमार्टम में मृत्यु सिर में चोट लगने से बताई गई है |