
कृषि आजीविका सखी का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
हलदौर। जिला ग्राम विकास संस्थान उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कृषि आजीविका सखी के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन उपायुक्त, एन आर एल एम,ज्ञान सिंह एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी हलदौर डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विकासखंड सियोहारा व नहटौर की 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। ज्ञान सिंह जी ने कहा कि हम सब मिलकर एन आर एल एम मिशन को आगे बढ़ाएंगे।उन्हों ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभाग कर रही महिलाओं की कार्य कुशलता बढ़ी है था ज्ञान वृद्धन हुआ है जिससे ये प्रयास करें तो सफलता के शिखर पर जा सकती है lप्रशिक्षण शिविर के दौरान मास्टर ट्रेनर महेश कुमार तथा पूनम द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद तय्यार करना , किचन गार्डन, सब्ज़ियों का उत्पादन आदि के अलावा अभिलेखों का रखरखाव, पंच सूत्र का पालन करना ।आदि पर जानकारी दी गई lप्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को व्यावहारिक तौर से किचन गार्डन एवं कृषि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराईं गई lप्रशिक्षण के दौरान जिला मिशन प्रबंधक शिवकरन, विपिन कुमार ने भी अपने अनुभव को प्रतिभागियों के साथ साझा किया lजिला ग्राम विकास संस्थान परआज दिनांक 23 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कृषि आजीविका सखी के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन उपायुक्त, एन आर एल एम,ज्ञान सिंह एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी हलदौर डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विकासखंड सियोहारा वनहटौर की 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। ज्ञान सिंह जी ने कहा कि हम सब मिलकर एन आर एल एम मिशन को आगे बढ़ाएंगे।उन्हों ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभाग कर रही महिलाओं की कार्य कुशलता बढ़ी है था ज्ञान वृद्धन हुआ है जिससे ये प्रयास करें तो सफलता के शिखर पर जा सकती है lप्रशिक्षण शिविर के दौरान मास्टर ट्रेनर महेश कुमार तथा पूनम द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद तय्यार करना , किचन गार्डन, सबजीयो का उत्पादन आदि के अलावा अभिलेखों का रखरखाव, पंच सूत्र का पालन करना ।आदि पर जानकारी दी गई lप्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को व्यावहारिक तौर से किचन गार्डन एवं कृषि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराईं गई lप्रशिक्षण के दौरान जिला मिशन प्रबंधक शिवकरन, विपिन कुमार ने भी अपने अनुभव को प्रतिभागियों के साथ साझा किया l