
हार्ड अटैक आने से नवाब राशन डीलर की मौत,परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
धामपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाब अहमद कस्सार राशन डीलर पुरानी तहसील धामपुर निवासी कि अचानक हार्ड में दर्द होने की शिकायत पर मुरादाबाद के विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी दो नशे ब्लॉक बताई गई थी लेकिन ऑपरेशन होने से पूर्व ही पल्स डाउन हो गई और उनकी अटैक आने से मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार सहित रिश्तेदारों में गम का माहौल छा गया जिन्हें आज बाद नमाजे जोहर सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।
उनके जनाजे में शिरकत करने वाले पूर्व विधायक नईम उल हसन पूर्व चेयरमैन महमूद कस्सार अब्दुल कलाम अंसारी रशीद अहमद मज़ाहिर हुसैन नसरुद्दीन अंसारी शाकिब सिद्दीकी सलीम चांदी छोटू धामपुर तहसील के आस पास के समस्त राशन डीलर सहित बिजनौर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से नदीम अहमद, योगेश कुमार ने जनाजे में शिरकत की। और ईश्वर से उनके लिए मगफिरत की दुआये की गई। बता दे कि उनके 5 बेटी और 2 बेटे है जिनमे 3 बेटियों का विवाह हो चुका है । एक बेटी 2 बेटे की शादी नही हुई है। मरहूम नवाब अहमद कस्सार की पत्नी की मृत्यु 2010 में पहले ही हो चुकी है।