
बिजनौर नगीना किरतपुर गांव में पकड़ा गया गुलदार
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़ बिजनौर ।किरतपुर इलाके में गुलदार के हमले के बाद किशोरी के मौत के बाद ग्रामीणो में दहशत का माहौल व्याप्त था।गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से ट्रेप कैमरे व पिंजरा लगाया गया था।काफी मशक्कत के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे गुलदार पिंजरे में कैद हो ही गया।गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणो सहित वन विभाग ने राहत की सांस ली ।गुलदार को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही थी।
नगीना इलाके के किरतपुर गांव में गुलदार की तलाश के लिए वन विभाग के एसडीओ नजीबाबाद और बिजनौर, वन दरोगा रूचित चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, संजय राणा किरतपुर के जंगल में कांबिंग कर ड्रोन कैमरे से गुलदार की तलाश की जा रही थी। साथ ही कई स्थानों पर कैमरे भी लगाए गए। उधर संभावित स्थानों पर पिंजरे भी लगाये गये। फिर भी गुलदार का कहीं कोई पता नहीं लग सका।वन विभाग की टीम लगातार गुलदार को पकड़ने के लिए लगी हुई है।गुलदार के हमले में किशोरी की मौत के बाद से ग्रामीण दहशत में थे। बता दें कि शुक्रवार की शाम अपनी मां के साथ मंदिर जा रही किशोरी पर गुलदार ने हमला कर दिया था, जिससे चौदह वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। इसके बाद से भी गांव के आस पास गुलदार देखा जा रहा है, लेकिन पकड़ में नही आ रहा था ।देर रात गुलदार शिकार की तलाश करता हुआ करीब साढ़े आठ बजे पिंजरे में आ फंसा।गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणो सहित वन विभाग के अधिकारियो ने भी राहत की सांस ली है।रेंजर प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रेप कैमरे सहित चार सम्भावित स्थानो पर पिंजरे लगाये गये ।गुलदार की उम्र करीब दो वर्ष है ।उसे सुरक्षित बिजनौर पहुंचा दिया गया है।जहां से अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जायेगा।
वन विभाग की टीम में वनक्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा के अलावा वन दरोगा सुनील राजौरा, रूचित चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह सौरभ कुमार, दीपक कुमार तथा संजय राणा आदि रहे।