
बढ़ापुर के तय्योपुर बिजली घर पर धरना दे रहे किसानों ने बढ़ापुर नगीना मार्ग पर जाम लगाया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
बढ़ापुर । बिजली विभाग से संबंधित किसानों की समस्याओं को लेकर पिछले पांच दिन से भाकियू (अराजनैतिक) के नेतृत्व में बढ़ापुर के तय्योपुर बिजली घर पर धरना दे रहे किसानों ने बढ़ापुर नगीना मार्ग जाम कर दिया तब मौके पर आये विद्युत विभाग के एसडीओ ने दस दिन में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली व मीटर में गड़बड़ी आदि किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के बैनर तले किसान पिछले पांच दिन से बिजली घर पर धरना दे रहे है लेकिन किसानों की कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे अक्रोषित किसानों से सोमवार को धरने के छठे दिन भाकियू (अराजनैतिक) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह के नेतृत्व में बढ़ापुर नगीना मार्ग पर ऊनी नदी के पास रोड जाम कर दिया तब आखिरकार विद्युत विभाग के एसडीओ विवेक विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और दस दिन में किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। तब किसानों ने धरना समाप्त कर दिया इस अवसर पर यूनियन के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही,वीरेंद्र कुमार,मूलचंद,ओमप्रकाश, मौ लड्डन, मौ अंसार, मारूफ,आदि किसान मोजूद थे