विकास कार्यो में की जा रही खानापूर्ति,कुछ समय पूर्व बनी पुलिया टूटी

विकास कार्यो में की जा रही खानापूर्ति,कुछ समय पूर्व बनी पुलिया टूटी

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे

अफ़जलगढ़। सरकार के विकास कार्यो के लाख दावें कर ले लेकिन सारे दावे खोखले साबित हो रहे है विकास कार्यो में खानापूर्ति कर काम चलाया जा रहा इसकी बानगी है गाँव फतेहपुर जमाल उर्फ मनोहरवाली की नाले के ऊपर बनी पुलिया जिसमे निर्माण के लिए मानक अनुरूप सामग्री नही लगाई जिससे पुलिया एक माह का समय भी पूरा नही कर पाई। जबकि यह गाँव का मुख्य मार्ग है और कांवर्ती भी हर साल रास्ता कम करने को यही से होकर गुजरते हैं। गाँव निवासी मो असलम, मो साबिर, मो सलीम, आदि ने बताया कि 15 दिन पूर्व मुख्य मार्ग पर गाँव के पानी की निकासी के लिए नाला बनाकर उस पर पुलिया बनाई गई थी जिससे गाँव का पानी बाहर निकल सके निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार करते हुए ठेकेदार ने सीमेंट के नाम पर खानापूर्ति करके मानक अनुरूप सामग्री नही लगाई जिससे पुलिया दो सप्ताह में ही टूट गई कांवर्ती यात्रा कम करने के लिए मनोहरवाली के इस रास्ते से अपने वाहन निकालते हैं जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। 21 फिट लंबी पुलिया का आधा हिस्सा गिर चुका है बची हुई पुलिया से खतरा मोलकर ग्रामीण व कांवर्ती गुजर रहे है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच कराकर पुनः पुलिया बनवाने की मांग की है। ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर का कहना है कि ब्लाक प्रमुख निधि से पुलिया बनवाई थी ठेकेदार ने निर्माण में लीपापोती की है ब्लाक में सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: