
अलग अलग दुर्घटना में दो गिरकर घायल
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
अफजलगढ़। गांव सुआवाला में तीन अलग अलग दुर्घटना में दो गिरकर घायल हो गये वही एक चक्कर आने से बेहोश हो गया।जानकारी के अनुसार काशीपुर के गांव कुन्डेशवरी निवासी संदीप पुत्र हरी सिंह हरिद्वार से कावंड़ में गंगाजल जल भरकर लाते समय अचानक दौरा पड़ने के कारण गांव सुआवाला के समीप समीप गिरकर घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।वही दूसरी घटना में गां सुआवाला में स्वार रामपुर निवासी अमित पुत्र अशोक ठोकर लगने से गिरकर घायल हो गया। राहगिरो की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया गया वही अन्य तीसरी दुर्घटना में बाजपुर निवासी उमेश कावंड़ती बीपी लो होने के चलते अचानक चक्कर खाकर गिर गया उमेश को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहां पर तीनो उपचाररत है।