
पूरी कावड यात्रा CCTV कैमरों की निगरानी में निकाली जा रही है:दिनेश सिंह एसपी
देर रात्रि तक सड़को पर चलकर दिनेश सिंह कर रहे है निगरानी
रिपोर्ट, शमीम अहमद
बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जन
पद हरिद्वार उत्तराखण्ड से जल लेकर जनपद बिजनौर के मोटामहादेव मन्दिर पर एकत्र होकर भिन्न-भिन्न रास्तों से होकर अपने अपने गंतव्य स्थानों पर जाते है। दिनाँक 18-02-2023 को महाशिवरात्रि पर इनके द्वारा शिवालयों पर जल चढ़ाया जायेगा। कावड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी कावड यात्रा CCTV कैमरों की निगरानी में निकाली जा रही है। मोटामहादेव मन्दिर पर कंट्रोल रूम बनाया गया। जगह-जगह पर पुलिस फोर्स लगाया गया है। किसी शिवभक्त को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये सादा वस्त्रों में भी पुलिस कर्मी तैनाती किए गये हैं। वर्तमान में कावड यात्रा अपने चरम पर है। लाखों शिवभक्त मोटामहादेव मन्दिर से गुजर रहे हैं।
दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा जनपद बिजनौर से गुजरने वाले प्रत्येक मार्ग का भ्रमण कर शिवभक्तों से वार्ता कर उनकी समस्या सुनकर उनको तत्काल निराकरण कराया गया। कावड यात्रा के लिये बनाया गया कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। कावड यात्रा में लगे पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।