सीडीओ पूर्ण बोरा ने बीडीओ को 100 गोवंश क्षमता का एक अतिरिक्त शेड बनाने के दिये निर्देश
रिपोर्ट, शमीम अहमद संपादक
नहटौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा आज *अस्थाई गो आश्रय स्थल तुराबनगर, विकास खण्ड नहटौर* का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस गो आश्रय स्थल पर गोवंश के लिए 100 गोवंश संरक्षण क्षमता का 01 टीन शेड, भूसा कक्ष, केयर टेकर कक्ष, चरही आदि बनी हुई पाई गई तथा समरसेबिल लगा हुआ एवं तार फेंसिंग का कार्य भी पूर्ण पाया गया, इसके अलावा गोवंश के ठण्ड से बचाव की भी पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। उन्होंने निरीक्षण के समय उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, नहटौर को 100 गोवंश क्षमता का एक अतिरिक्त शेड और बनाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय मा0 ब्लाक प्रमुख, नहटौर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बिजनौर, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे।